क्राइम इंडिया न्यूज़ ने आदर्श नगर थाने के एसएचओ लव अत्रेय को किया सम्मानित

आदर्श नगर थाना, नई दिल्ली
क्राइम इंडिया न्यूज़ की टीम ने नई दिल्ली स्थित आदर्श नगर थाना का दौरा किया और थाना प्रभारी एसएचओ लव अत्रेय को सम्मानित किया। इस अवसर पर Crime India News की ओर से उन्हें अवार्ड ऑफ अप्रिसिएशन, मोमेंटो और डायरी भेंट की गई।

समारोह के दौरान मैनेजिंग एडिटर रहमत खान सहित क्राइम इंडिया न्यूज़ की पूरी टीम मौजूद रही। सम्मान समारोह का उद्देश्य पुलिस और मीडिया के बीच सहयोग और विश्वास को और मज़बूत करना था।

एसएचओ लव अत्रेय ने इस सम्मान के लिए क्राइम इंडिया न्यूज़ टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि—
“पुलिस और मीडिया, दोनों ही समाज में जागरूकता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए एक दूसरे के सहयोगी हैं। जब दोनों मिलकर काम करते हैं, तब अपराध नियंत्रण और जनहित के प्रयास और भी प्रभावी हो जाते हैं।”

क्राइम इंडिया न्यूज़ की टीम ने भी यह विश्वास जताया कि ऐसे सम्मान समारोह आगे भी जारी रहेंगे और इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल ऊँचा होगा।